Premanand Ji Maharaj से जानें क्या मृत्युभोज करना चाहिए या नहीं

shilpa jain
Mar 26, 2024

प्रेमानंद जी महाराज

मथुरा-वृंदावन में रहने वाले प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच खूब प्रचलित हो रहे हैं.

दूर करते हैं संशय

प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों प्रवचन के दौरान भक्तों के सवालें के जवाब देकर उनका संशय दूर करते हैं.

क्या मृत्युभोज करना सही

प्रवचन के दौरान एक भक्त ने प्रेमानंद जी महाराज से पूछा कि क्या व्यक्ति को मृत्युभोज करना चाहिए या नहीं.

क्या कहते हैं शास्त्र

प्रेमानंद जी महाराज मे बताया कि शास्त्रों में मृत्युभोज की मनाही है. लेकिन कुछ स्थिति में इसे ग्रहण किया जा सकता है.

मृत्युभोज छोड़े

जन्म-मरण इंसान के हाथ में नहीं है. ऐसे में किसी करीबी या जानकार की मृत्यु होने पर उसके यहां मृत्युभोज को छोड़ा जा सकता है.

इस स्थिति में करें

वहीं, घर के किसी सदस्य या रिश्तेदार की मृत्यु होने पर वहां पर मृत्युभोज ग्रहण किया जा सकता है.

कब करें ग्रहण

प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि अगर घर में 50 या 100 लोग शामिल हैं, तो आप इसे ग्रहण कर सकते हैं.

खा लें किशमिश

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि मृत्युभोज में खाने के दौरान किशमिश खा लें.

ऐसे करें ग्रहण

साथ ही, मृत्युभोज ग्रहण करते समय भगवान का नाम लें और उसके बाद ही ग्रहण करें.

VIEW ALL

Read Next Story