बिल्ली का रास्ता काटना क्यों हैं इतना अशुभ? प्रेमानंद जी से सुनिए इसके पीछे का जवाब
Zee News Desk
Oct 04, 2024
वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज भक्तों के कई सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी के साथ देते हैं.
ऐसे ही एक भक्त ने जब बिल्ली के रास्ते काटने पर प्रश्न पूछा तो उस पर होने वाले अंधविश्वास पर उन्होंने कड़ा जवाब दिया.
महाराज जी ने बोला कि कई लोगों का बोलना है कि छींकने पर, बिल्ली के रास्ते काटने पर अपशगुन होता है.
उन्होंने बताया कि अगर पूरी दुनिया के अपशकुन एक साथ आ जाएं और राधा राधा नाम जपते रहो, तो कोई अपशकुन तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
महाराज जी के अनुसार, शकुन-अपशकुन कुछ नहीं होता. ये सब मन का भ्रम है. स्वयं भगवान ही विघ्नहर्ता हैं तो उनकी शरण में जाने से ही सारे कष्ट कट सकते हैं.
महाराज जी ने बताया, काली बिल्ली रास्ता काट गई तो अपशकुन क्यों मनाना, जबकि उसकी जगह श्याम श्याम कहकर वहां से निकल जाओ.
राधा-श्याम नाम बड़े बड़े कष्ट और अपशकुन चुटकियों में खत्म कर देता है.
प्रेमानंद जी बताया कि हार वहीं हो जाती है, जहां पर आप ऐसे अंधविश्वासों पर भरोसा करते हैं और आपका मन दरिद्रता से भर जाता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.