भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल को बहुत से लोग इन्हें अपने घर में परिवार के सदस्यों की तरह रखते हैं.
Zee News Desk
May 18, 2023
शास्त्रों में लड्डू गोपाल को रखने के बहुत से नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है, तो चलिए जानते हैं इन नियमों के बारे में.
लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान करवाना जरूरी होता है. लड्डू गोपाल को स्नान करवाते समय शंख का इस्तेमाल करें.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शंख में लक्ष्मी का वास होता है. स्नान करवाने के बाद उस पानी को तुलसी के पौधे में विसर्जित कर दें.
स्नान के बाद उन्हें साफ वस्त्र पहनाना भी जरूरी है. इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि वस्त्र साफ-सुथरे और धुले हुए होने चाहिए.
लड्डू गोपाल को वस्त्र पहनाने के बाद उनका श्रृंगार भी जरूरी है. लड्डू गोपाल को चंदन का टीका लगाएं, जेवर आदि पहनाएं.
लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग लगाएं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार लड्डू गोपाल शाकाहारी थे और सात्विक भोजन करते थे.
जिस घर में लड्डू गोपाल विराजमान होते हैं, उस घर में प्याज, लहसुन, मांस आदि नहीं बनाना चाहिए.
आप जो कुछ भी पकाएं, लड्डू गोपाल को उसका भोग जरूर लगाएं. आप रसोई में जो कुछ भी पकाएं, लड्डू गोपाल को उसका भोग जरूर लगाएं.
अगर आपने घर में लड्डू गोपाल को विराजमान किया है, तो उन्हें घर में अकेला न छोड़ें. आप घर से बाहर जहां भी जाएं उन्हें अपने साथ लेकर जाएं.
भगवान श्री कृष्ण को बेले के फूल और केला बहुत प्रिय है, इसलिए आरती के बाद उन्हें ये चीजें जरूर अर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)