बेहद लकी होते हैं इन 8 रंगों वाले पर्स, पैसों की तंगी होगी दूर

Ritika
Aug 17, 2023

रंग के पर्स

अलग-अलग रंग के पर्स रखना हर किसी को बेहद ही पसंद होते हैं हमारे जीवन में पर्स के रंगों का भी अलग-अलग काम होता है.

वास्तु के अनुसार

वास्तु के अनुसार पर्स के रंगों का चुनाव ठीक से करना बेहद ही जरुरी होती है आप भी ठीक से चुनाव करके लाइफ को सफल सकते हैं.

काले रंग

काले रंग का पर्स भी आपके जीवन में कही ना कही खास योगदान देता है इस कलर के पर्स को रखने से करियर में सफलता मिलती है.

हरा रंग

हरा रंग विकास के लिए माना जाता है और वास्तु के अनुसार इस रंग का पर्स रखने से आपका किसी बेहतर काम में विकास हो सकता है.

भूरे रंग

भूरे रंग का पर्स भी आपके जीवन में खुशहाली लेकर आता है इससे आपके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती है.

सफेद रंग

सफेद रंग का पर्स भी हमारे जीवन में एक खास चीजों का संकेत देता है इससे आपके जीवन में शांति बनी रहती है.

लाल रंग

लाल रंग का पर्स भी आपको जरुर ही रखना चाहिए इससे आपके पर्स में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है.

नीले रंग

नीले रंग का पर्स भी काफी युनिक सा लगता है इस रंग का पर्स के इस्तेमाल में जीवन में आपको सफलता मिलती है.

सुनहारा रंग

सुनहारा रंग धन का माना जाता है अगर आप इस रंग का पर्स रखते हैं तो आपका पर्स कभी खाली नहीं रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story