भद्रा में राखी क्यों नहीं बांधनी चाहिए?

Ritika
Aug 29, 2023

रक्षाबंधन का त्यौहार

रक्षाबंधन का त्यौहार आने ही वाला है और इसका सबको काफी इंतजार होता है ये भाई-बहन का पवित्र त्यौहार होता है.

भद्रा काल में राखी क्यों नहीं

लेकिन क्या आप जानते है भद्रा काल में राखी क्यों नहीं बांधनी चाहिए.आखिर ऐसा क्यों होता है.

होलिका दहन और राखी

भद्रा काल को हमेशा से ही अशुभ माना जाता है इस दिन पर ना तो होलिका दहन और राखी नहीं बांधनी चाहिए.

भद्रा का जन्म

ऐसा कहा जाता है कि जब भद्रा का जन्म हुआ था तो हर जगह पर तबाही छा गई थी.

मांगलिक कार्य या शुभ काम

जो भी मांगलिक कार्य या शुभ काम होते थे वहां पर हर जगह पर अशुभता छा जाती थी.

पाताल लोक

उस समय भद्रा को पाताल लोक में डाल दिया गया था जिस वजह से वो कुछ समय के लिए धरती पर थे.

शुभ काम

इसलिए कोई भी शुभ काम को करने में यानि राखी अपने भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए.

शूर्पणखा ने भद्रा में राखी

रावण की बहन ने भी शूर्पणखा को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और जिस वजह से रावण का नाश हो गया था.

राखी नहीं बांधनी चाहिए

आपको भी ये याद रखना चाहिए कि भूलकर को भी भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story