Rakshabandhan 2024: क्या आप प्यार के धागों से बंधे इन भाई-बहन की मशहूर जोड़ियों को जानते हैं?

Zee News Desk
Jul 16, 2024

इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को है.

भाइयों और बहनों के बीच इस पवित्र और विशेष बंधन का जश्न पूरे देश में मनाया जाता है.

आइए जानते हैं भारत के कुछ अज्ञात भाई-बहन के जोड़ियों के बारे में.

दुशाला और पांडव

दुशाला गांधारी की एकमात्र पुत्री थी. इनके सौ पुत्र थे. ये कौरवों की बहन थी लेकिन पांडवों को भी अपना सगा भाई मानती थी.

शूर्पणखा और रावण

जब रावण को पता चला कि उसकी बहन की नाक राम के भाई लक्ष्मण ने काट दी है, तो उसने माता सीता का अपहरण करके शूर्पणखा का बदला लिया.

सुभद्रा और कृष्ण

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आज भी अपने भाई कृष्ण और बलराम के साथ पूजी जाती हैं.

शांता और राम

शांता दशरथ और कौशल्या की पहली संतान थीं. शांता ने अपने भाइयों के जन्म के लिए हुए यज्ञ में भाग लिया था जिससे उनके भाई, दशरथ के पुत्रों का जन्म हुआ.

द्रौपदी और कृष्ण

द्रौपदी और कृष्णा का रिश्ता बड़ा ही प्यारा हैं. एक बार कृष्ण को चोट आने पर द्रौपदी ने कृष्ण की कलाई पर कपड़े का एक टुकड़ा बांध दिया था. बदले में कृष्ण ने द्रौपदी के चीर-हरण की रक्षा की. कहां जाता है कि रक्षाबंधन त्यौहार की शुरुवात इसी घटना से हुई है.

डिसक्लेमर

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story