रावण से जुड़ी ये 10 बातें देंगी चौंका! जिनसे देवता भी थे परेशान

Ritika
Jun 03, 2023

कुशल सेनापति

रावण एक बेहद ही कुशल सेनापति और ज्ञानी भी थे और इन ज्ञान की कोई सीमा नहीं थी.

दशानन

आपको बता दें कि रावण के दास सर नहीं थे किंतु उसे ऐसा लगता था कि उसके दम सिर हैं इसलिए लोग उनको दशानन नाम से भी बुलाते थे.

कुशल विद्वानों में से एक

रावण काफी कुशल विद्वानों में से एक थे उनको चारों वेदो का ज्ञान भी था इसलिए लोग उनको दसकंठी भी कहते थे.

गले में गोलकार नौ मणियां

ऐसा कहा जाता था कि रावण के गले में गोलकार नौ मणियां थी और उसी में उनका सिर दिखता था.इसी कारण उसको अपना दम सिर दिखता था.

भ्रम पैदा

ऐसा माना गया है कि रावण एक मायावी इंसान था और केवल भ्रम पैदा कर सकता था.

दशमी दहन

कृष्णपक्ष की अमावस्या को रावण के एक -एक सिर कटते गए और दसवें दिन रावण का वध हुआ इसी के चलते दशमी दहन मनाया जाता है.

बाण

राम रावण के वध के दौरान जितनी बार उनका सिर काटते थे उतनी बार दुबारा सिर लग जाता था ऐसा उनकी बाण के कारण होता था.

मायावी

रावण के दास सिर और बीस हाथों को भी मायावी माना जाता था.

अमृत्व प्राप्ति

अमृत्व प्राप्ति उद्देश्य से रावण ने भगवान से वरदान भी मांगा था.

VIEW ALL

Read Next Story