महाभारत का कौन सा योद्धा बन कर रावण ने लिया था दूसरा जन्म

Zee News Desk
Aug 01, 2024

 पुनर्जन्म की कहानियां

अरे अपने कभी ना कभी पूर्वजन्म और अगले जन्म की कहानियां तो सुनी ही होंगी

रामायण की कथाएं

वहीं आपको महाभारत और रामायण की कथाएं भी सुनी ही होंगी, रामायण में तो रावण को भगवान राम ने मृत्यु लोक पहुंचा दिया था

महाभारत युद्ध 

लेकिन क्या आपको पता है कि रामायण महाभारत युद्ध में भी था, साथ ही उसकी मृत्यु भगवान श्री कृष्ण के हाथों हुई थी

द्वापर युग में रावण भगवान श्री कृष्ण का रिश्तेदार बन कर लौटा था, कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण की बुआ के बेटे के रूप में में रावण का जन्म हुआ

 महान योद्धा शिशुपाल

उसका नाम शिशुपाल था इस योद्धा के चार हाथ थे, आकाशवाणी हुई तो कहा गया कि जिसकी गोद में जाकर इस बालक के हाथ गायब हो जाएंगे वही उसका वध करेगा

श्री कृष्ण ने किए  शिशुपाल के 100 अपराध माफ

बस इसके बाद ही श्री कृष्ण के पास जाकर उसके हाथ गायब हो गए और श्री कृष्ण ने अपनी बुआ को वचन दिया कि में इसके 100 अपराध माफ करूंगा.

श्री कृष्ण ने किया शिशुपाल का वध

आपको बता दें की श्री कृष्ण ने अपना वचन निभाया था और 100 अपराध होने के बाद ही उसका वध कर दिया था

द्वापर युग में युग में कृष्ण के हाथों रावण का वध 

इसी वजह से कहा गया है कि त्रेता युग में भगवान श्री राम और द्वापर युग में युग में भी कृष्ण के हाथों रावण का वध हुआ था

VIEW ALL

Read Next Story