कभी सोचा है आटा गूंथने के बाद उसमें उंगलियों से क्यों बनाए जाते हैं निशान?

Ritika
Aug 31, 2023

आटे को गूंथा

हर जगह पर रोटी बनाने से आटा गूंथा जाता है हर जगह पर अलग-अलग तरीकों से आटे को गूंथा जाता है.

उंगलियों के निशान

आप आटा गूंथने के बाद उंगलियों के निशान क्यों बनाते हैं ये कभी सोचा है आपने ऐसा क्यों है.

हिंदूओं के अनुसार

हिंदूओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इसकी कहानी पिंडदान से जुड़ी हुई है.

पिंडदान

पिंडदान करते समय आटे को गोल बनाकर पिंड को दान कर देते हैं.

आटा इंसान नहीं खा सकता

पिंड दान किया हुआ आटा इंसान नहीं खा सकता है वरना उसको पाप लगता है

महिलाएं आटे को गूंथते समय

इसलिए जब भी महिलाएं आटे को गूंथते समय आटे पर अपनी उंगलियों से निशान बना देते हैं.

इंसान के खाने योग्य

अगर उसमें निशान बना दिया जाएं तो वो इंसान के खाने योग्य हो जाता है.

आटे या चावल का गोला

पिंडदान करते समय आटे या चावल का गोला बनाया जाता है ताकि उसका पिंड दान किया जा सकें.

छाप छोड़ना ना भूलें

लेकिन भूलकर भी आटे को गूंथने बाद उंगलियों के छाप छोड़ना ना भूलें.

VIEW ALL

Read Next Story