बार-बार लग जाती है बुरी नजर तो तुरंत कर लें ये आसान उपाय

Zee News Desk
Aug 21, 2023

1.बुरी नजर को लेकर ऐसा माना जाता है कि निगेटीव एनर्जी व्यक्ति, उनके परिवार या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकती है.

2.बुरी नजर को कम करने के लिए कई तरह के उपाय बताए जाते हैं.

3.बुरी नजर उतारने के लिए एक मुठ्ठी नमक को सात बार सिर के ऊपर से उल्टी दिशा में उतार लें, फिर इसको घर के पास नाली में बहा दें.

4.नजर बट्टू या बुरी नजर का मनका एक छोटा, नीला मनका होता है जिसके बारे में माना जाता है कि यह बुरी नजर से छुटकारा देता है.

5.घर के बाहर नजर का मुखौटा लगाएं. बाजार में नजर से बचने के लिए बहुत से मुखौटा मिल जाते है.

6.एक रूई की बत्ती को सरसों के तेल में डुबोकर सात बार सिर से उतार लें. फिर इसको जला दें. ध्यान रखें कि इस दौरान कोई आपको टोके नहीं.

7.अगर बहुत समय से बुरी नजर से परेशान हैं तो भैरों बाबा के मंदिर जाकर वहां से काला धागा लाकर सीधे हाथ में बांध लें.

8.घर और दुकान के बाहर नीबूं और 7 हरी मिर्च को एक धागे में बांधकर लटकाएं इससे कुछ हद तक आप नजर से बच सकते हैं.

9.घर और दुकान दोनों ही जगह मंदिर में मोरपंख रखें. आप मोरपंख के बहुत से डिजाइन बाजार से खरीद कर ला सकते हैं.

10.घर में सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान चालीसा को चांदी के कवच में जड़वाकर घर में लगाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story