शिवपुराण के अनुसार, शिव जी को शमी के पत्ते बहुत प्रिय हैं

Jul 04, 2023

शमी के पत्ते शिवलिंग के साथ-साथ गणेश जी पर भी चढ़ाए जाते हैं

अपामार्ग के पत्तों का शिवलिंग पर अर्पित करने से विशेष लाभ मिलता है

सोमवार के दिन शिव जी को बेलपत्र के स्थान पर पीपल के पत्ते भी अर्पित किए जा सकते हैं

धतूरे का फल और पत्ता दोनों ही भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय हैं

भगवान शिव के अभिषेक में भांग के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है

शिवलिंग पर दुर्गा घास चढ़ाने से लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है

शिव की पूजा करते समय उन्हें बांस के पत्ते चढ़ाने चाहिए

आंकड़े के फूल के अलावा आंकड़े के पत्ते भी शिव जी को बहुत प्रिय हैं

आप आंकड़े के पत्तों पर चंदन से सीताराम लिखकर 7, 9, 11 या फिर 21 के क्रम में पत्ते चढ़ा सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story