सावन के साथ अधिकमास भी चल रहा है. इस दौरान की अमावस्या काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.

Chandra Shekhar Verma
Aug 11, 2023

तिथि

इस अधिकमास अमावस्या 16 अगस्त 2023 को है. ये अमावस्या 3 साल बाद आई है.

उपाय

इस दिन उपाय करने से जीवन का बुरा दौर समाप्त हो जाता है और सकारात्मक बदलाव आता है.

घी का दीपक

अधिकमास अमावस्या की शाम घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं.

केसर

बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें और इसमें थोड़ा केसर भी डालें.

मां लक्ष्मी

इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करने आती हैं.

पोछा

अधिकमास अमावस्या के दिन पानी में खड़ा नमक डालकर पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

पीपल का पौधा

इस दिन मंदिर में पीपल का पौधा लगाने से पितर खुश होते हैं.

मंत्र का जाप

इस दिन 'राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने' मंत्र का जाप करने से संकट टलते हैं और खुशियां दस्तक देती हैं.

गायत्री मंत्र

अमावस्या के दिन गायत्री मंत्र का जाप करने से बिगड़े कार्य बनने लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story