सवान में इन फूलों से करें भगवान शिव को खुश, पूजा का मिलेगा संपूर्ण फल

Ritika
Jun 30, 2023

भक्त शिव भक्ति में लीन

सावन का पावन महीना बहुत ही खास आ रहा है सभी भक्त शिव भक्ति में लीन हैं.

सावन में पूजा पाठ

सावन में पूजा पाठ में फूलों का अलग महत्व है आप भी कुल फुलों को चढ़ाकर भगवान शिव को खुश कर सकते हो.

धतूरा का फूल

धतूरा का फूल भगवान शिव को काफी पसंद होता है सावन में शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.

बेला का फूल

बेला का फूल भगवान शिव को चढ़ाने से विवाह सम्बंधित बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

सफेद मुकुट का फूल

सफेद मुकुट का फूल को सावन में भगवान शिव को चढ़ाने से सभी दोषों से मुक्ति मिलती है.

हरसिंगार का फूल

हरसिंगार का फूल शिव जी के सर्वप्रिय फूलों में से एक है आपको इसको जरुर चढ़ाना चाहिए.

अपराजिता का फूल

अपराजिता का फूल सावन में भगवान शिव को चढ़ाना बेहद ही शुभ माना जाता है.

शमी का फूल

शमी का फूल शिव जी को चढ़ाने से भी मनोकामनाएं पूरी होती है.

अगस्त्य फूल

अगस्त्य फूल को चढ़ाने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती.

VIEW ALL

Read Next Story