बेलपत्र से जुड़ी ये खास बातें जान लें आप, महादेव रहेंगे मेहरबान

Ritika
Jul 03, 2023

सावन का पावन महीना

सावन का पावन महीना 4 जुलाई 2023, मंगलवार से शुरु होने जा रहा है.

सावन का महीना

सावन का महीना भगवान शिव को बेहद ही प्रिय है और इसी में अपने भक्‍तों पर मेहरबान हो जाते हैं.

सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूरी विधि-विधान से पूजा की जाती हैं.

फूल-पत्तियां काफी प्रिय

ऐसे में जो भगवान शिव को पसंद हो वही चीजें चढ़ानी चाहिए. शिव जी को फूल-पत्तियां काफी प्रिय होती है.

भगवान शिव को बेलपत्र

भगवान शिव को बेलपत्र काफी पसंद हैं और इससे ही आप उनको खुश कर सकते हैं.

देवियों का वास

इसमें भगवान शिव और माता के साथ-साथ कई देवियों का वास है.

पापो का नाश

बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने से आपके सभी पापो का नाश हो जाता है.

घर में जरुर लगाएं बेल का पेड़

खुशी जीवन जीने के लिए अपने घर में जरुर लगाएं बेल का पेड़.

मां पार्वती के पसीने

बेल का पेड़ मां पार्वती के पसीने से हुआ है.इस पेड़ में माता पार्वती के सभी रुपों का वास है.

VIEW ALL

Read Next Story