साल 2023 में सावन अगले महीने 04 जुलाई को शुरु हो जाएगा.

Jun 07, 2023

सावन अगस्त के महीने 31 तारीख को समापन होगा.

सावन के महीने में हर दिन शिवजी की पूजा की जाती है.

सावन में पड़ने वाले सोमवार का विशेष धार्मिक महत्व होता है.

सावन के सोमवार को सोमवारी व्रत भी कहते हैं.

सावन के सोमवार में सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है.

इस साल सावन के पहले सोमवार का व्रत 10 जुलाई को होगा.

सावन इस बार पूरे 2 महीने का होगा.

शिवभक्त पूरे 2 महीने भगवान शिव की आराधना करेंगे.

वहीं सावन में 8 सोमवार का व्रत रखा जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story