कहां हुई थी भगवान शिव और माता पार्वती की शादी? बहुत कम लोग ही जानते हैं इसका जवाब!

Ritika
Jul 13, 2023

पावन महीना

भगवान शिव का पावन महीना चल रहा है ऐसे में लोग पूजा-पाठ में लगे हुए हैं.

देवों की भूमि

उत्तराखण्ड को देवों की भूमि कहा जाता है यहां पर कई मंदिर हैं.

महादेव की शादी

आपको बता दें उत्तराखण्ड में एक मंदिर ऐसा भी है जहां देवों के देव महादेव की शादी हुई थी.

उत्तराखंड

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के त्रियुगीनारायण गांव में शादी हुई थी.

फेरो के लिए जलाई गई आग

यहां पर आज भी फेरो के लिए जलाई गई आग आज तक भी जली हुई है.

तीनों युगों तक जल रही

तब की जलाई गई ये आग आज तक भी तीनों युगों तक जल रही है.

त्रियुगी मंदिर

तीनों युगों तक यहां पर आग जलने के बाद इस मंदिर को त्रियुगी मंदिर भी कहा जाता है.

लाखों की भीड़

यहां पर लाखों की भीड़ में यहां पर आते हैं आप भी यहां जा सकते हैं.

दर्शन

आप भी यहां पर जाकर यहां के दर्शन कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story