शिवजी को क्यों प्रिय है धतूरा? जान लीजिए ये खास बात

Ritika
Jul 11, 2023

शिव की पूजा

सावन का पावन महीना चल रहा है और लोग भगवान शिव की पूजा करने में लीन हैं.

पूजा में धतूरे

भगवान शिव की पूजा में धतूरे के फुलों को काफी चढ़ाया जाता है.

शिवजी को प्रिय

आपको बताते हैं शिवजी को क्यों प्रिय है धतूरा और क्यों भगवान शिव को धतूरा चढ़ाया जाता है.

धतूरा का फुल सफेद

धतूरा का फुल सफेद रंग का होता है और भगवान शिव को ये रंग काफी प्रिय है.

खूशबू नहीं होती है

इस फुल में कोई भी खूशबू नहीं होती है और ये कभी-कभी बैंगनी और पीले रंग के भी दिखाई देते हैं.

संमुद्र मंथन

संमुद्र मंथन के बाद जब भगवान शिव ने विष ग्रहण किया था तब धतूरे को हलाहल के प्रतीकात्‍मक स्‍वरूप भगवान को चढ़ाया जाता है.

इधर-उधर ना फेंके

धतूरा अगर पुराना हो जाएं तो आप इससे इधर-उधर ना फेंके इसे गमले में रख दीजिए.

धतूरे के फुलों का उपयोग

भगवान शिव की पुजा करते समय धतूरे के फुलों का उपयोग करें.

मनोकामना

भगवान शिव को इसका फुल बहुत पसंद हैं जो भी चढ़ाता है उसकी मनोकामना जरुर पूरी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story