दिन में तीन बार रंग बदलता है आगरा का ये चमत्कारी शिवलिंग, सावन में दर्शन करने उमड़ती है हजारों की भीड़

Zee News Desk
Jul 22, 2024

आगरा को ताजनगरी के साथ-साथ शिवनगरी के नाम से भी जाना जाता है.

ताजनगरी के चारों कोनों पर भगवान शिव विराजमान हैं जो संकट के समय आगरा की रक्षा करते हैं.

लेकिन क्या आप आगरा के ऐसे शिवलिंग के बारे में जानते हैं जो दिन में तीन बार रंग बदलता है.

सावन के महीने में इस चमत्कारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाती है.

शमसाबाद रोड पर राजपुर चुंगी के पास 850 साल पुराना राजेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. जो दिन में 3 बार रंग बदलता है.

सुबह की मंगला आरती के दौरान सफेद रंग, दोपहर की आरती के दौरान हल्का नीला रंग और शाम की आरती के दौरान गुलाबी रंग का शिवलिंग दिखाई देता है.

इस मंदिर में सावन के पहले सोमवार को 300 कांवड़ और 400 कलश जल चढ़ाया जाता है.

आगरा में इस मंदिर का अपने अलग ही महत्त्व है. जिसके दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story