ग्वालियर में शिव जी का एक ऐसा मंदिर, जिसे हटाने के लिए बुलाए गए थे 100 हाथी

Zee News Desk
Aug 12, 2024

अचलेश्वर महादेव 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव के रूप में सड़क के बीचों बीच एक शिवलिंग विराजमान है

achaleshwar mahadev

कहा जाता है सड़क के बीचों बीच एक पेड़ हुआ करता था, इसी जगह पर ये शिवलिंग स्थापित है

 सिंधिया महाराज

पुराने समय ने सिंधिया महाराज की सवारी इस जगह से जाती थी, साथ ही तभी महाराज ने इस पेड़ को काटने के लिए कहा था

achaleshwar mahadev in gwalior

माना जाता है कि पेड़ को काटते ही उसमे से एक शिवलिंग दिखाई दिया था, इसके बाद से ही इस शिवलिंग को कहीं और स्थापित करने का फैसला राजा द्वारा लिया गया था

achaleshwar mahadev in hindi

लाख कोशिश के बाद भी शिवलिंग का अंतिम छोर नहीं मिला, इसके बाद खुदाई रोक दी गई थी

achaleshwar mahadev facts

आज भी खुदाई के दौरान आने वाली हानि शिवलिंग पर देखने को मिल जाती है

achaleshwar mahadev

आज भी खुदाई के दौरान आने वाली हानि शिवलिंग पर देखने को मिल जाती है

माना जाता है कि भोलेनाथ ने राजा के सपने में आकर ही शिवलिंग को न हटाने के लिए कहा था

VIEW ALL

Read Next Story