सपने में दिख रही है ये 7 चीजें, समझों दरिद्रता आपके दरवाजे पर दस्तक देगी

Oct 27, 2023

किदंवती

स्वप्न शास्त्र में मनुष्य के सपने को लेकर कई तरह की किदंवती है.

सपने के हिसाब से परिर्वतन

लोगों के रात के सपने के हिसाब से उनके जीवन के परिर्वतन के देखी जाती है.

दूरदर्शी प्रभाव

कुछ सपने ऐसे होते है. जिसके प्रभाव बहुत दूरदर्शी होता है.

गिरते हुए देखना

अगर आप सपने में खुद को गिरते हुए देखते हैं, तो य आपके करियर में कुछ बदलाब लाने के संकेत देता है.

किसी खास की मृत्यु

अगर आप अपने सपने में किसी खास व्यक्ति की मृत्यु होता देख रहे हैं, तो यह खुद या किसी प्रियजन के शारीरिक जोखिम की चेतावनी का संकेत होता है.

चावल

सपने में अगर आप चावल का ढेर देखते हैं, तो यह धन हानि के संकेत है.

पानी में डूबने

अगर आप खुद को पानी में डूबने का सपने देख रहे हैं, तो जीवन में आप उन जहग पर जा रहें जहां आप जाना नहीं चाहते हैं.

मोबाइल फोन

अगर आप सपने में मोबाइल फोन देख रहे हैं ,तो आप सर्तक होने की जरुरत है.

भागते हुए

अगर आप सपने में खुद को भागते हुए देख रहे हैं, तो आपको कोई बड़ी मुसीबत का न्योता आने वाला है.

दांत टूटना

अगर आप रात में अपने दांत टूटने के सपने देख रहे हैं, तो समझे आपके किसी अपने की मृत्यु होने वाली है.

डिस्क्लेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story