श्री कृष्ण ने दुर्योधन से मांगे थे 5 गांव, आज किस नाम से जाने जाते हैं, लिस्ट के पहले नाम पर नहीं होगा यकीन
Zee News Desk
Dec 21, 2024
श्री कृष्ण ने युद्ध को टालने के लिए और शांति की खातिर पांडवों से 5 गांवों को मांगा था.
लेकिन इस प्रस्ताव को दुर्योधन ठुकरा दिया था, जिसके बाद भयानक युद्ध हुआ था.
हम सभी के मन में ये सवाल जरूर आता होगा की आज उन गांवों को किस नाम से जाना जाता है.
इंद्रप्रस्थ
लिस्ट में पहला नाम इंद्रप्रस्थ का है, जिसे आज हम सभी दिल्ली के नाम से जानते हैं.
बागप्रस्थ
दूसरे स्थान पर बागप्रस्थ शामिल है. आज हम सभी बागप्रस्थ को बागपत के नाम से जानते है.
तिलप्रस्थ
तीसरे नंबर पर मौजूद तिलप्रस्थ है, जिसे आज हम तिलपत (फरीदाबाद) कहते हैं.
स्वर्णप्रस्थ
लिस्ट में चौथा नाम स्वर्णप्रस्थ का आता है. आज के जमाने में इसे सोनीपत के नाम से जाना जाता है.
पानप्रस्थ
लिस्ट में आखिरी नाम पानप्रस्थ है. इसे हम सभी पानीपत के नाम से जानते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.