बचपन से लेकर बड़े होने तक इंसान कई चीजों के बारे में बड़े-बुजुर्गों या समाज से सुनता है. यही वजह है कि जब इंसान परिपक्व होता है तो कुछ चीजों को शुभ तो कुछ को अशुभ मानता है.

Chandra Shekhar Verma
Jul 28, 2023

आमतौर पर जीवन में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिनका इंसान से सीधे तौर पर तो कोई सरोकार नहीं होता है, लेकिन वह इनको शुभ और अशुभ से जोड़कर देखता है.

कई लोग घर पर बिल्लियों को पालते हैं. जो लोग बिल्ली नहीं भी पालते उनके घर पर भी बिल्ली आ जाती है. बिल्ली का घर पर आना शुभ-अशुभ संकेतों से जुड़ा होता है.

बिल्ली को लेकर बहुत सारे मिथक और अंधविश्वास हैं. आमतौर पर लोग बिल्ली को शुभ नहीं मानते हैं.

कुछ लोग बिल्ली को काली शक्ति का प्रतीक मानते हैं और नकारात्मकता से जोड़कर देखते हैं.

शगुन शास्त्र में बिल्ली के घर पर आने से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है.

घर पर अचानक से काली बिल्ली आने लगे तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है.

काली बिल्ली का रास्ता काटना, काली बिल्‍लियों का आपस में टकरा जाना, काली बिल्ली का आप पर हमला करना संकट का प्रतीक माना जाता है.

घर पर काली बिल्ली का आना नकारात्मक शक्तियों के होने का भी संकेत देता है.

घर पर बिल्ली के बच्चों को जन्म देना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है.

घर पर बिल्ली का रोना अशुभ माना जाता है. अगर कई दिनों तक लगातार बिल्ली के रोने की आवाज आ रही हो तो यह आने वाली किसी बड़े खतरे का संकेत समझा जाता है.

घर पर कोई बिल्ली मर जाए तो यह बहुत अशुभ संकेत है.

घर पर बिल्लियां आपस में लड़ रही हैं तो यह घर में होने वाले कलेश की तरफ इशारा करता है.

VIEW ALL

Read Next Story