बस एक सफेद चीज का टोटका कर देगा काली शक्तियों को घर से दूर
Zee News Desk
Oct 27, 2023
Kapoor ke Totke
वास्तु में घर से नकरात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कई तरह के टोटको का बताया गया है
घर में अगर काली शक्तियों का वास हो तो घर के लोग बीमार पड़ने लगते हैं.
हम सभी पूजा के दौरान कपूर का उपयोग करते है लेकिन घर से नकरात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कई तरह कपूर के टोटके होते हैं
अगर आपके काम नहीं बनते हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है तो अपने घर में सुबह शाम कपूर का हवन करें इससे घर में शांति और सकारात्मकता रहेगी
कपूर से घर का वास्तु दोष भी ख़त्म हो जाता है इसके लिए आपको सरसों के साथ कपूर मिलाकर हवन करना है
यदि आप पर कालसर्प दोष है प्रभाव है तो आप अपने घर के मंदिर में दिन में तीन बार कपूर जलाएं इससे ये दोष का प्रभाव कम होता है.
घर में नकारात्मक ऊर्जा की वजह से कई तरह की परेशानी हो जाती है ऐसे में आप शनिवार के दिन कपूर को जलाएं साथ ही उसमे चमेली के तेल डालें इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म हो जाएगी