6000 साल पुराने इस हिंदु ग्रंथ में मिले सूर्य ग्रहण के प्रमाण, जानें कब लगा था पहला ग्रहण?
Zee News Desk
Sep 09, 2024
खोज
Rig Veda का अध्ययन करने वाले खगोलविदों ने लगभग 6000 वर्ष पुराने सूर्यग्रहण के बारे में सबसे पुराने सबूत निकाले हैं.
ऋगवेद
ऋगवेद लगभग 1500 ईसापूर्व के भजन और धार्मिक कथाओं के संग्रह है. जिनमें से कुछ हजारों साल पुराने है.
खगोलीय
ऋगवेद के अंशों में वसंत विष्णु के दौरान ओरायन और प्लीएडेस जैसे तारामंडलों में उगते सूर्य के स्थान का वर्णन है.
ग्रहण
Rig Veda में अंधकार से सूर्य के छिपने की बात बताई गई है. इस घटना को दुष्ट प्राणियों के कार्यों का नतीजा बताया गया है.
समय
यह ग्रहण उस समय हुआ जब वसंत विष्णु ओरायन में था और यह शरद विषुव से तीन दिन पहले हुआ था. ये घटना आज से 4202 ईसापूर्व पहले हुई थी.
तुलना
यह खोज ग्रहणों के पिछले अभिलेखों से भी पुरानी है, जैसे कि सीरिया में प्राप्त की पट्टी से और और आयरलैंड से प्राप्त चट्टान पर की गई नक्काशी से भी पुरानी है.
महत्व
यह खोज प्राचीन सभ्यताओं के सूर्यग्रहण के प्रति आकर्षण को रेखांकित करती है. ये घटनाएं ऐतिहासिक ग्रंथों के महत्व को उजागर करती है.