पूजा करने के बाद भी नाराज है भगवान, तो कहीं पूजा करने में हो रही गलतियां

Zee News Desk
Sep 04, 2023

आप रोज पूजा करते है परंतु आपको ऐसा लगता है कि भगवान आपकी बात सुन नहीं रहें है, तो आप बिल्कुल सही हैं.

आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपके जैसे बहुत सारे लोगों के साथ यह होना आम बात है.

यहाँ इस बात पर ध्यान देना जरूरी है, कि आप पूजा करते समय ऐसी कौन सी गलती कर रहें है.

मंदिर से वापस आते समय घंटी और मंदिर के दरवाजें बंद होने पर कभी भी घंटी न बजाएं.

मंदिर में खाली हाथ कभी न जायें, फूल , प्रसाद या जल का लोटा लेकर जाएं

गणेश जी को कभी सफेद रंग की वस्तुएँ और तुलसी न चढ़ायें.

शिव जी को लाल रंग का फूल, केतकी, चंपा और केवड़े का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए.

तुलसी को कभी सीधे दाँत से न चबायें, तुलसी को प्रसाद में मिलाकर खाना चाहिए.

घर या मंदिर में दीपक, धूपबत्ती को फूंक मारकर नहीं बुझाना चाहिए.

पूजा करने के बाद सू्र्य को खाली जल न चढ़ायें, जल में कुछ मीठा डालकर ही चढ़ायें.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story