महादेव के महीने सावन में बेहद खास माने जाते हैं ये 8 उपवास

Zee News Desk
Jul 23, 2024

सावन

सावन महादेव का महीना माना जाता है, भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए लोग तरह तरह के व्रत रखतें हैं.

अद्घोपवास

इस व्रत को शाम के उपवास भी कहते है इसमें दिन में सिर्फ एक बार भोजन करना होता है.

एकहारोपवास

इस व्रत में एक समय के भोजन में सिर्फ एक ही चीज खाई जाती है जैसे सुबह फल खाए हैं तो शाम में दूध पियेंगे.

रसोपवास

इसमें अन्न और फल नहीं खाए जाते और न दूध पीते हैं सिर्फ फल और सब्जियों का जूस पिया जाता है.

फलोपवास

इसमें कुछ दिनों तक सिर्फ फल या सब्जियों के रस ही पी सकते हैं.

दुग्धोपवास

सावन के इस व्रत में कुछ दिनों तक सिर्फ दूध पीकर व्रत रखते हैं.

तक्रोपवास

इसमें बिना घी या कम घी वाला मट्ठा यानी छाछ पीकर व्रत रखा जाता है.

पूर्णोपवास

इस व्रत में सिर्फ पानी पीने की मनाही होती है बाकी सब कुछ खाना पीना चाहिये.

लघु व्रत

इसमें 9 बजे से शाम 6 बजे तक सिर्फ उबला पानी ही पी सकते हैं. इस बीच खाना पीना पूरी तरह मना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story