सूखी तुलसी का ये टोटका एक झटके में बना देगा रईस

Sep 13, 2023

भले ही घर में तुलसी का सूखा पौधा होना बहुत अशुभ होता है लेकिन धर्म-शास्त्रों में सूखी तुलसी के कुछ उपाय बताए गए हैं.

ये उपाय व्येक्ति को रातोंरात अमीर बना सकते हैं.

अमीर बनने के लिए सूखी तुलसी की पत्तियों को लाल कपड़े में बांध कर अपने घर की तिजोरी के पास या उसके अंदर रख दें.

इससे देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होंगी और खूब धन-दौलत देंगी.

भगवान कृष्णक का रोज सूखी तुलसी के पत्तेप डले पानी से स्नातन कराएं.

ऐसा करने से बाल गोपाल प्रसन्नस होकर खूब कृपा करेंगे.

आपका जीवन धन, दौलत, सुख और सफलता से भर जाएगा.

इसके अलावा भगवान कृष्णप को भोग लगाते समय मिठाई में सूखी तुलसी डाल दें.

रोजाना यह उपाय करना आपको खूब लाभ देगा. जल्द आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story