सूर्य देव को सही विधि दें अर्घ्य, जल्द लौट आएंगे अच्छे दिन

shilpa jain
Mar 16, 2024

सूर्य देव

हिंदू धर्म शास्त्रों में नियमित रूप से सूर्य पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.

सूर्य देव को दें अर्घ्य

बता दें कि सुबह उठकर स्नानआदि करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

मजबूत होगा सूर्य

शास्त्रों के अनुसार नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पित करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.

सही विधि से देना है जरूरी

सिर्फ सूर्य देव को जल देने ही काफी नहीं है. शास्त्रों के अनुसार विधिपूर्वक अर्पित किया गया जल सकारात्मक फल प्रदान करता है.

यूं अर्पित करें जल

सुबह जल्दी उठकर नहाने और सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें.

सिर के ऊपर हो हाथ

सूर्य देव को जल अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि दोनों हाथ सिर के ऊपर हों. और सुबह के समय जल देना लाभकारी होता है.

जल में शामिल करें ये चीजें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जल में आप चंदन, लाल फूल या रोली डालकर अर्पित कर सकते हैं.

करें मंत्र जाप

बता दें कि सूर्य देव को जल अर्पित करते समय सूर्य मंत्रों का उच्चारण भी जरूरी है. साथ ही, तीन बार परिक्रमा भी करें.

धरती मां के छूएं पैर

इसके बाद धरती मां के पैर छुएं और ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.

VIEW ALL

Read Next Story