स्वप्न शास्त्र ने खोला रहस्य, बताया सुबह के सपने होते हैं सच लगता है इतना समय

Zee News Desk
Oct 04, 2024

जब हम रात में नींद की चरम सीमा पर होते हैं तब काफी सारे सपने हमें दिखाई देते हैं.

कुछ सपने ऐसे होते हैं जो ना तो हमें याद रहते हैं ना ही उनका कोई मतलब होता है.

लेकिन कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो अक्सर सपना देखने वाले की नींदें उड़ा देते हैं.

सबके मन में कभी तो ये ख्याल आया होगा कि क्या सुबह देखे सपने सच होते हैं.

आपको बता दें कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सुबह 3 से 5 बजे के बीच देखे गए सपने अक्सर सच होते हैं.

लेकिन उनके सच होने में समय लगता है. आज देखा हुआ सपना सच होने में कुछ समय लगता है.

सुबह देखे गए सपनों को सच होने में 1 महीने से 6 महीने तक का समय लग सकता है.

अगर आपका सुबह देखा सपना सच नहीं हो रहा तो सब्र रखें. वह अपना सही समय आने पर ही सच होंगे.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story