कोई भी व्रत रखने से पहले आप संकल्प जरूर करें. इसके बिना व्रत पूरा नहीं होता.

Jul 17, 2023

आपने भी संकल्प लिया है उसे पूर्ण करने के बाद पारण जरूर करना चाहिए.

पारण करने के बाद आप चाहे, तो दोबारा व्रत आरंभ कर सकते हैं.

व्रत करते समय मन में संयम रखना बेहद जरूरी है.

व्रत के समय आपको हलका भोजन लेना चाहिए. किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन नहीं खाना चाहिए.

व्रत करते समय आपके दिमाग में कोई भी गंदे विचार या निंदा नहीं आनी चाहिए.

अगर आप किसी मन्नत के आधार में व्रत रहे, तो किसी पंडित से सलाह लेकर ही रखें.

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान व्रत नहीं करना चाहिए.

अगर आपकी तबियत खराब है, तो व्रत बिल्कुल भी ना रखें.

गर्भवती महिलाओं को व्रत रखने से बचना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story