4 रत्न खोल सकते हैं किस्मत का ताला, आज ही जान लें इनके बारे में

Zee News Desk
Dec 19, 2024

रत्न शास्त्र के अनुसार विशेष रत्नों को धारण करने से जीवन में कई फायदे मिलते हैं. अपनी जन्म पत्रिका या कुंडली के हिसाब से रत्नों को धारण करने से जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही 4 रत्नों बारे में बता रहे हैं जिन्हें धारण करने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. ये रत्न व्यक्ति को धन-धान्य और करियर में उन्नति लाते हैं.

जेड स्टोन

जेड स्टोन को हरिताश्म कहते हैं. इस रत्न को धारण करने से बिजनेस और नौकरी में उन्नति होती है.

टाइगर स्टोन

टाइगर स्टोन पहनने से जीवन की आर्थिक तंगी दूर होती है. इसे धारण करने से सोया हुआ भाग्य भी खुल जाता है.

पन्ना

पन्ना बहुत ही महत्वपूर्ण रत्न माना गया है. कोई व्यक्ति पन्ना धारण करता है तो इससे अन्न-धन बढ़ता है और संतान प्राप्ति होती है.

पुखराज

पुखराज बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधित्व रत्न है. इसे धारण करने से जीवन में सुख-शांति और सौभाग्य बढ़ता है. इसे धारण करने से संपत्ति बढ़ती है.

कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी जानकार ज्योतिष से सलाह जरूर लें. रत्नों को धारण करने के कई नियम होते हैं. इन्हें कुंडली के हिसाब से ही पहना जाता है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से परामर्श ले.

VIEW ALL

Read Next Story