जीवन को मुश्किलों से भर देती हैं दान में दी गई ये 5 चीजें

Pooja Attri
Aug 16, 2023

दान का सही महत्व

हिंदू धर्म में दान का बहुत महत्व है इसलिए पूर्णिमा, अमावस्या और कई त्योहारों पर दान का महत्व बताया गया है.

भगवान का आशीर्वाद

जब आप गरीब और जरूरतमंदों को दान करते हैं तो इससे घर में सुख समृद्धि आती है और भगवान का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ये चीजें भूलकर भूलकर भी न करें दान

लेकिन किन चीजों का दान करना चाहिए और किन चीजों का नहीं, इस बात बात की सही जानकारी होना आवश्यक है. तो चलिए जानते हैं कौन सी चीजें दान में देना अशुभ है...

झाड़ू

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है ऐसे में अगर आप झाड़ू का दान करते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाती है जिससे घर में आर्थिक तंगी होने लगती है.

स्टील के बर्तन

ज्योतिष के अनुसार अगर आप स्टील के बर्तनों का दान करते हैं तो इससे घर में अशांति बनी रहती है.

नुकीली चीजें

अगर आप कैंची या चाकू जैसी नुकीली चीजों का दान करते हैं तो इससे घर में झगड़े बढ़ते हैं जिससे नकारात्मकता आती है.

प्लास्टिक की चीजें

प्लास्टिक की चीजें दान करने से आपको लाइफ में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

फटी किताबें

फटी किताबें भी कभी भी किसी को दान में न दें इससे भी आपका जीवन परेशशानियों से घिर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story