मां लक्ष्‍मी की नाराजगी का संकेत हैं घर में हो रही ये घटनाएं

Shraddha Jain
Jul 12, 2024

सनातन धर्म में मां लक्ष्‍मी की पूजा प्रमुख तौर पर की जाती है. उनकी कृपा से ही घर में धन-दौलत, समृद्धि आती है.

वहीं मां लक्ष्‍मी की नाराजगी घर में गरीबी और अशांति लाती है. घर से सुख-शांति चली जाती है.

लिहाजा मां लक्ष्‍मी को हमेशा प्रसन्‍न रखना जरूरी है. आइए वो घटनाएं जानते हैं जो बताती हैं कि मां लक्ष्‍मी आपसे नाराज हैं.

ताकि आप समय रहते सचेत हो जाएं और नुकसान से बच जाएं.

यदि घर में लगा मनीप्लांट अचानक सूखने लगे तो समझ लें कि मां लक्ष्‍मी आपसे नाराज़ हैं.

इसी तरह तुलसी के पौधे का सूखना बहुत अशुभ माना जाता है. कभी भी तुलसी सूखे तो सम्‍मान से बहते पानी में विसर्जित कर दें.

फिर तुलसी का नया पौधा लगा दें और रोजाना उसकी पूजा करें. शाम को दीपक जलाएं.

नल से लगातार पानी गिरना या लीक होना अशुभ होता है. यह धन हानि और मान हानि के योग बनाता है.

इसी तरह बार-बार दूध गिरना भी अशुभ माना जाता है. यह भी लक्ष्‍मी माता के रूठने का संकेत है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story