तिलों का कोई न कोई मतलब

हर इंसान के शरीर पर तिल होता ही है और शरीर के अंगों पर मौजूद तिलों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. महिलाओं के शरीर पर मौजूद तिलों का कोई खास मतलब होता है.

माथे पर तिल

अगर महिला के माथे पर तिल है तो वह सौभाग्य की निशानी होती है.जिन महिलाओं के माथे पर तिल होता है, वो अपने दम पर ऊंचा मुकाम पाती हैं

ठुड्डी पर तिल

महिला के ठुड्डी पर तिल होना भी बहुत शुभ माना गया है. ऐसी महिलाओं को जीवन में कभी संघर्ष नहीं करना पड़ता है

गले पर तिल

किसी महिला के अगर गले पर तिल होता है, तो वह महिला धैर्य से अपने सपनों को पूरा करती हैं.

कमर पर तिल

अगर महिला की कमर पर तिल होता है. तो एसी महिलाएं अपार धन-वैभव-ऐश्वर्य के साथ जीवन जीती हैं.

कंधे पर तिल

किसी महिला के कंधे पर तिल होता है. तो ऐसी महिलाएं समाज की भलाई के लिए बहुत काम करती हैं और लग्जरी लाइफ जीती है.

दाएं गाल पर तिल

अगर किसी महिला के दाएं गाल पर तिल होता है, तो उनकी शादीशुदा जिंदगी में प्रेम और रोमांस बरकरार रहता है.

दाईं आंख पर तिल

जिन महिलाओं के दाईं आंख पर तिल होता है जीवनसाथी से बात-बात पर लड़ाई होना स्वभाविक होता है.

दाएं हाथ पर तिल

दाएं हाथ पर तिल है तो उसे वफादार जीवनसाथी मिलेगी.और वो अपने दम पर ऊंचा मुकाम पाती हैं.

जांघ पर तिल

जांघ पर तिल वाली महिलाएं जीवन में हमेशा खुश रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story