शुभ माने जाते हैं ये तीन जीव, घर में पालने से आएगी सुख समृद्धि

Zee News Desk
Dec 30, 2024

इंसानों और जीवों का संबंध मानव सभ्यता के साथ ही शुरू हो गया था.

जैसे-जैसे इंसानों ने विकास किया वैसे जीवों के और नजदीक होता गया और उनको पालने लगा.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ जीवों को घर में पालना शुभ माना जाता है. इनको पालने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.

तो चलिए जानते हैं ऐसे तीन जीवन के बारे में जिनको पालने से आपके घर में खुशहाली आ सकती है.

कछुआ

वासुत शास्त्र में कछुए को बहुत शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है अगर आप कछुए को पालते हैं तो इससे आपके घर की परेशानियां दूर होती हैं.

खरगोश

वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर आप खरगोश को पालते हैं तो इससे आपके घर में सुख समृद्धि आती है. खरगोश से नकारात्मकता दूर होती है एवं सकारात्मक माहौल बनता है.

मछली

वास्तु शास्त्र में मछलियों को पालना शुभ माना गया है. मछलियों के पालने से आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story