इन राशि वालों के लिए सौभाग्यशाली है ये नीला रत्न, लेकिन आप न करें इसे धारण करने की भूल
Zee News Desk
Nov 16, 2024
ज्योतिष मान्यता के अनुसार हर एक रत्न के धारण करने के कई नियम होते हैं. रत्नों को कुंडली या जन्म पत्रिका के हिसाब से ही धारण किया जाता है.
कुछ ऐसे भी रत्न होते हैं जिन्हें कुछ राशियों वालों के धारण करने से उनकी किस्मत चमक उठती है. वहीं अगर यही रत्न किसी दूसरी राशि वाले पहन लें तो उनके लिए ये बुरा साबित हो सकता है.
हम बात कर रहे हैं नीलम रत्न की. मान्यताओं के अनुसार नीलम एक ऐसा रत्न है जो आपको अपार कामयाबी देता है और आपको खाक में भी मिला सकता है.
इसलिए यह जरूरी है कि नीलम रत्न को धारण करने से पहले किसी जानकार ज्योतिष से सलाह जरूर लें.
नीलम रत्न शनि की राशि कुम्भ और मकर राशि वाले लोग पहन सकते हैं.
इस रत्न को शुक्र की राशि वृषभ और तुला राशि वाले लोग भी धारण कर सकते हैं.
मंगल की राशि मेष और वृश्चिक, गुरु की राशि मीन और धनु राशि वालों को नीलम रत्न नहीं पहनना चाहिए. इस घर में क्लेश और नौकरी में रुकावटें पैदा होती हैं.
कर्क, सिंह, मिथुन और कन्या राशि वालों को भी नीलम धारण नहीं करना चाहिए. यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शनि लग्न 5 वें या 11 वें स्थान पर हो तो नीलम नहीं धारण करना चाहिए. अशुभ माना जाता है.
डिस्क्लेमर
इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से परामर्श ले.