दरिद्रता का दुश्मन है ये टोटका 2 ही दिन में अंबानी की तरह भर जाएगी तिजोरी
Zee News Desk
Oct 28, 2023
Tijori ke totke
इन कुछ अचूक उपाय से आपकी तिजोरी सदा के लिए भरी हुई रहेगी.
घर में अगर धन की कमी है तो अपनी घर की अलमारी या तिजोरी में सुपारी रखें ये बहुत शुभ मानी जाती है, ऐसा करने से आपके घर में गणेश और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
कौड़ी
दूसरे उपाय में आप अपनी तिजोरी में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर पीले कपडे में बांध कर रख दीजिए इससे आपको कुछ ही दिन में असर दिखने लगेगा.
तांबे के सिक्के
इस उपाय में अपनी तिजोरी में चांदी और तांबे के सिक्के रखें.
पीपल के पत्ते
इस उपाय में आप एक पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से लिखा हुआ ॐ रखें, इससे घर में आर्थिक तंगी दूर होगी.
चांदी का सिक्का
किसी एक पुराने चांदी के सिक्के के साथ आप कौड़ी को अपनी तिजोरी में रख दें, इसका रोज हल्दी और सिंदूर के साथ पूजन करें.
दक्षिणावर्ती शंख
दक्षिणावर्ती शंख का बहुत महत्त्व होता है आर्थिक तंगी और गृह कलेश को दूर करने के लिए आप इसे अपनी अलमारी या तिजोरी में रख दें.
भोजपात्र
लाल चन्दन से इस पात्र पर श्रीं लिख दें फिर इसे अपनी तिजोरी में रख दें इससे आपको फायदा दिखने लगेगा.