तिजोरी में चांदी का सिक्का या कमल पर विराजमान लक्ष्मी माता की मूर्ति या तस्वीर रखने से धन स्थिर रहता है.

Nov 02, 2023

धन की कमी नहीं होती. साथ ही तिजोरी में कुछ पीलत और तांबें के भी सिक्के रखें.

तिजोरी में पूजा की सुपारी रखने से विशेष लाभ मिलता है. पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है.

सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जहां गणेश जी का वास होगा वहां माता लक्ष्मी भी निवास करती हैं.

तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए.

तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखना शुभ माना गया है. ये उपाय चुंबक की तरह काम करता है। जिससे धन आकर्षित होता है.

पीपल का पत्ता लेकर इसपर देसी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से ॐ लिखकर तिजोरी में रख दें.

ये उपाय को लगातार पांच शनिवार तक करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

वहीं आप लाल चंदन को पानी में घोलकर इससे अखंडित भोजपत्र पर मोर पंख से 'श्रीं' लिखें. फिर इसे अपनी तिजोरी में रख दें. इस उपाय से धन में वृद्धि होती है.

तिजोरी के अंदर हल्दी की गांठ रखना शुभ होता है. इसे लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story