देश के इन 7 मंदिरो में पुरूषों के प्रवेश की है मनाही, सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं एंट्री

Zee News Desk
Jul 16, 2024

भारत में कई ऐसे फेमस मंदिर है जो अपनी अलग-अलग मान्याताओं के लिए जाने जाते है. आज इस स्टोरी में हम बात कर रहें है देश के 7 ऐसे मंदिरो के बारे में जहां पुरूषों का जाना बैन है .

कामाख्या मंदिर, असम

असम के कामाख्या देवी मंदिर में माता के मासिक धर्म उत्सव के दौरान मंदिर में पुरूषों का जाना मना है. इस उत्सव को अंबुबाची मेले के नाम से जाना जाता है.

संतोषी माता मंदिर, वाराणसी

वाराणसी में संतोषी माता का एक मंदिर है. जहां पर केवल महिलाओं के पूजा करने की अनुमति है.

ब्रह्मा मंदिर, राजस्थान

राजस्थान के पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के समय मंदिर में पुरूषों का जाना है बैन है.

ब्रह्मा मंदिर, खजुराहो

खजुराहो के ब्रह्मा मंदिर के गर्भगृह में केवल महिलाओं के जाने की अनुमति है.

कुमारी अम्मन मंदिर, तमिलनाडु

तमिलनाडु के इस मंदिर में विवाहित पुरूषों को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है और संन्यासी को केवल द्वार तक जाने की अनुमति है.

चक्कुलाथुकावु मंदिर ,केरल

केरल के चक्कुलाथुकावु मंदिर में भी पुरूषों का जाना मना है.

अट्टुकल भगवती मंदिर, केरल

केरल के इसस मंदिर में भी केव ल महिलाऐं ही पूजा करने के लिए आती है. यहां पर हर साल अट्टुकल पोंगल उत्सव का आयोजन किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story