नवरात्री में कर लीजिए माता के इन मंदिरों में दर्शन, होगी हर मनोकामना पूरी

Zee News Desk
Oct 03, 2024

कामाख्या मंदिर

कामाख्या देवी मंदिर असम के गुवाहाटी में है. यहां पर देवी की योनि का पूजा होता है.

ज्वालामुखी देवी मंदिर

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित ज्वालामुखी देवी मंदिर भी माता के फेमस मंदिरो में से एक है. यहां पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.

कालका मंदिर

कालका मंदिर दिल्ली में स्थित है. यहां पर लोग बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते है. नवरात्री के समय यहां पर खूब भीड़ होती है.

तारा तारिणी मंदिर

तारा तारिणी मंदिर नवरात्री में लगने वाले भक्तों के भीड़ के लिए जानी जाती है. ये मंदिर ओडिशा में है.

दक्षिणेश्वर काली मंदिर

दक्षिणेश्वर काली मंदिर बंगाल में है. बंगाल में वैसे ही नवरात्री के धूम रहती है. ऐसै माना जाता है कि यहां पर माता सती के पैर का अंगूठा गिरा था.

अम्बा जी मंदिर

अंबा जी मंदिर माता के सभी मंदिर में सबसे खास है. ऐसा माना जाता है कि यहां पर माता सती का हृदय गिरा था.

भीमाशंकर मंदिर

महाराष्ट्र में स्थित के मंदिर यहां आस्था रखनें वाले लोगों के काफी महत्वपूर्ण है.

महालक्ष्मी मंदिर

महालक्ष्मी मंदिर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में है. नवरात्री में आप यहां आप दर्शन करके अपनी मन्नत पूरी कर सकते हैं.

नैना देवी मंदिर

नैना देवी मंदिर उत्तराखंड में स्थित है. यहां पर माता सती के आंखे गिरी थी.

VIEW ALL

Read Next Story