तुलसी की सूखी मंजरी के इन उपायों को करने से खुल सकती है किस्मत, बरसेगा धन ही धन

Ritika
Aug 05, 2023

हिंदू धर्मं

हिंदू धर्मं में तुलसी का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है.तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है.

पॉजिटिव एनर्जी

वास्तु के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का वास बना होता है.

तुलसी दुखी

आपने तुलसी के पौधों पर मंजरी को उगते हुए देखा ही होगा तुलसी पर मंजरी आती है तो इसका अर्थ है की तुलसी दुखी हैं.

सुखी मंजरी

आपको तुलसी की सुखी मंजरी के उन उपयों को बताने जा रहें हैं जिनको करने से आप धन-समृद्धि पा सकते हैं.

परिवार सुख

भगवान शिव को मंजरी अर्पित करने से आपका परिवार सुख का उठाता है.

भगवान शिव पर दूध

यदि किसी व्यक्ति के जीवन में प्रेम की कमी है तो उसको भगवान शिव पर दूध में मंजरी मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.

गंगाजल में मंजरी

किसी भी शुभ दिन पर गंगाजल में मंजरी को मिलाकर घर पर छिड़काने से घर से नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी.

लाल कपड़े में बांधकर

तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर घर पर रखने से धन की कमी नहीं होती है.

मां लक्ष्मी

शुक्रवार के दिन अगर आप तुलसी के पौधों की मंजरी मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करते हैं तो आपको सभी लाभ मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story