शाम को ये काम करने से घर में होता है मां लक्ष्मी का प्रवेश

धन की देवी मां लक्ष्‍मी जिस घर में वास करें, वहां कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है.

इसलिए लोग मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए उनकी पूजा करते हैं. उपाय करते हैं.

धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार मां लक्ष्‍मी को खुश करने के लिए शाम का समय सबसे अहम होता है.

शाम को सूर्यास्‍त के बाद ही मां लक्ष्‍मी मां लक्ष्‍मी भ्रमण पर निकलती हैं और घर में प्रवेश करती हैं.

शाम को तुलसी के पौधे की पूजा करने, दीपक लगाने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब सुख-समृद्धि देती हैं.

शाम के समय घर में कपूर जलाकर सभी कमरों में घुमाएं. इससे घर में सकारात्‍मकता बढ़ती है और नकारात्‍मकत बाहर होती है.

शाम को घर के मुख्‍य द्वार पर दीपक रखें. ऐसे घर में मां लक्ष्‍मी वास करती हैं.

शाम के समय घर में और घर के मुख्‍य द्वार पर हमेशा उजाला रखें और दिन में ही साफ-सफाई कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story