सोने-चांदी से भरी रखना चाहते हैं तिजोरी तो सोने से पहले कर लें ये काम

Shraddha Jain
May 30, 2024

वास्तु शास्त्र के अनुसार दिन के कुछ पहर बहुत खास होते हैं. जैसे सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय.

इसी तरह रात को सोने से पहले का समय भी बहुत महत्‍वपूर्ण होता है क्‍योंकि रात में ही मां लक्ष्‍मी भ्रमण करती हैं.

लिहाजा रात को सोने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि घर का मुख्‍य द्वार, किचन साफ हो.

घर में गंदगी रहना मां लक्ष्‍मी को सख्‍त नापसंद है. वे गंदे स्‍थानों पर कभी वास नहीं करती हैं.

इस‍के अलावा रात को सोने से पहले उत्तर दिशा को भी साफ कर देना चाहिए.

उत्तर दिशा में कभी भी जूते-चप्पल या गंदगी ना रहने दें. उत्तर दिशा का संबंध भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी से है.

रात के समय घर के मंदिर में बासी फूल, अगरबत्‍ती-धूप की राख हटा दें.

घर में नकारात्मक ऊर्जा हो तो रात में सोने से पहले कपूर और लौंग जलाएं. घर में सकारात्‍मकता और धन-धान्‍य भरा रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story