तोहफे में इन चीजों का मिलना माना जाता है बेहद शुभ, बारिश की तरह बरसता है धन

Ritika
Aug 11, 2023

सकारात्‍मक

वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज का कोई ना कोई मतलब जरुर होता है किसी का सकारात्‍मक तो किसी का नकारात्‍मक.

पॉजिटिव-निगेटिव एनर्जी

तोहफे भी सोच-समझकर लेने-देने चाहिए इससे भी पॉजिटिव-निगेटिव एनर्जी का पता चलता है.

चीजों को शुभ

वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ तोहफों को बेहद शुभ और कुछ को बेहद ही अशुभ माना जाता है आपको बताते हैं किन चीजों को शुभ माना जाता है.

मिट्टी से बनी मूर्तियां

अगर आपको कोई मिट्टी से बनी मूर्तियां देता है तो ये बेहद ही शुभ माना जाता है ऐसा तोहफा मिले तो धन लाभ होने के योग बनते हैं.

चांदी

चांदी को भी बहुत शुभ माना गया है अगर आपको कोई ये चीजें तोहफे में देता है तो आपको धन लाभ होता है.

घोड़ों की तस्‍वीर

वास्‍तु शास्‍त्र में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्‍वीर को अपार सफलता के रुप में देखा जाता है.

श्रीयंत्र

गिफ्ट में श्रीयंत्र का मिलना अपार धन लाभ कराता है. इससे आपके घर में धन की कोई कमी नहीं होती है.

हाथी

अगर आपको तोहफे में हाथी मिलता है तो इससे पता चलता है कि आपके पास पैसों की बारिश होने वाली है.

शोहरत का प्रतीक

हाथी को धन, वैभव, शोहरत का प्रतीक माना जाता है. ये बेहद ही शुभ होता है.

VIEW ALL

Read Next Story