ये गलतियां घर में नहीं टिकने देतीं पैसा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे?

कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां करते रहते हैं जो हमारे जीवन में समस्‍याओं का कारण बनती हैं.

फिर चाहे वह समस्‍या आर्थिक तंगी की हो, नकारात्‍मकता, कलह, तरक्‍की में बाधाएं आने की हो या सेहत से जुड़ी हो.

वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताया गया है जिनके कारण घर में पैसा नहीं टिकता है.

यानी कि व्‍यक्ति खूब मेहनत करने के बाद भी पर्याप्‍त पैसा नहीं कमा पाता है. या बार-बार नुकसान झेलता है.

जिन घरों में अनाज और पानी की बर्बादी होती है, वहां मां लक्ष्‍मी नहीं ठहरती हैं. लिहाजा बेवजह पानी ना बहाएं.

घर के धन स्‍थान, पर्स, अनाज के डिब्‍बों को कभी भी पूरी तरह खाली ना रखें. ऐसा करना बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करता है.

जिस घर में गंदगी रहे, लोग आलसी हों, महिलाओं का अपमान हो, अशांति हो वहां कभी धन-दौलत नहीं टिकती है.

घर में तुलसी का सूखा पौधा लगा रहने देना या तुलसी के आसपास जूते, झाड़ू रखना भी जातक को गरीब बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story