Vastu Tips:घर में सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये 9 वास्तु उपाय, दूर होगी परेशानी

Ritika
Jun 09, 2023

विशेष महत्व

वास्तु शास्त्र के अनुसार हर दिशा का कोई ना कोई विशेष महत्व होता है. पूर्व-उत्तर की दिशा शुभ होती है इसलिए यहां हमेंशा साफ-सफाई रखनी चाहिए.

पानी का मटका

घर के पूर्व-उत्तर की दिशा में पानी का मटका रखना चाहिए इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनीं रहती है.

नीले कलर की गुल्लक

घर के पूर्व-उत्तर की दिशा में नीले कलर की गुल्लक रखें और उसमें रोजाना पैसे डाले.इससे आपके घर में धन की कमी नहीं होती है.

ईशान कोण में ही मंदिर

घर में ईशान कोण में ही मंदिर को रखना चाहिए और वही पूजा करना चाहिए ये बेहद शुभ माना जाता है.

घर में तिजोरी या अलमारी

घर में तिजोरी या अलमारी को आपको हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए.

मां लक्ष्मी की फोटो

घर के उत्तर दिशा मां लक्ष्मी की फोटोज लगाएं इससे आपके घर में धन की कोई भी कमी नहीं होती है.

खराब घड़ी,टुटा शीशा

वास्तु के अनुसार बंद या खराब घड़ी,टुटा शीशा को कभी भी घर पर नहीं रखना चाहिए इससे आपके घर में कभी भी धन नहीं रुकेगा.

मकड़ी के जाले

घर की दीवारों सीलन होने से जल्दी घर से मां लक्ष्मी चली जाती है और घर पर कभी भी मकड़ी के जाले भी नहीं लगने चाहिए.

घर को साफ-सुथरा

हमेशा अपने घर को साफ-सुथरा और ठीक से रखना चाहिए घर फैला नहीं होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story