इस दिशा में घर में रखें कामधेनु की मूर्ति, नहीं रहेगी पैसे की कोई कमी

Ritika
Jul 29, 2023

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो घर पर रखने से पैसे की कोई कमी नहीं होती है.

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में गाय को बहुत ही पवित्र माना जाता है और लोग गाय की पूजा भी करते हैं.

बहुमूल्य रत्नों में एक है गाय

कामधेनु गाय को सभी गायों से बेहद ही दिव्य माना जाता है. ये गाय बहुमूल्य रत्नों में एक है.

लाभ ही लाभ

घर पर कामधेनु गाय की मूर्ति को रखने से धन की कोई कमी नहीं होती है. हमेशा लाभ ही लाभ मिलता है.

ईशान कोण

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर कामधेनु गाय की मूर्ति को हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए.

घर के दरवाजे

शास्त्र के अनुसार घर को धन से भरने के लिए घर के दरवाजे पर भी कामधेनु गाय की मूर्ति को रख सकते हैं.

ऑफिस में भी कामधेनु गाय

अगर आप पैसों से काफी परेशान है तो आपको ऑफिस में भी कामधेनु गाय की मूर्ति को रखना चाहिए.

तांबा, चांदी

तांबा, चांदी या पीतल की बनी कामधेनु गाय की मूर्ति को घर पर रखना चाहिए.

पूजा करनी चाहिए

कामधेनु की मूर्ति की हमेशा आपको पूजा करनी चाहिए आपका घर धन से भर जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story