घर की इस दिशा में लगा लें शीशा, कभी नहीं खाली होगी तिजोरी!

Ritika
Jul 27, 2023

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत अधिक महत्व है दिशा से ही आपकी पैसों की परेशानी बढ़ती और घटती है.

शीशे को सही दिशा

ऐसा भी माना जाता है शीशे को सही दिशा में लगाने से घर में खुशहाली बनी रहती है.

घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा

घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा में भूलकर भी आपको शीशा नहीं लगाना चाहिए.

पूर्व और उत्तर दिशा में शीशा

वास्तु के अनुसार आपको पूर्व और उत्तर दिशा में शीशे को लगाना चाहिए आपके लिए शुभ होता है.

घर की तिजोरी के सामने शीशा

घर की तिजोरी के सामने शीशा लगाने से तिजोरी आपकी हमेशा भरी रहती है.

शीशा कहीं से टुटा नहीं

शीशे को लगाते समय ये भी देख लें कि शीशा कहीं से टुटा नहीं होना चाहिए.

भगवान कुबेर

घर के उत्तर दिशा में आप शीशा और भगवान कुबेर की फोटो को लगा लें धन की कमी कभी नहीं होगी.

सोते समय आपको शीशा ना दिखें

अपने सोने वाली जगह ऐसी जगह पर शीशा लगाएं जहां सोते समय आपको शीशा ना दिखें.

शीशे को ढक कर सोएं

सोते समय आप शीशे को ढक कर सोएं ये आपके लिए फायदेमंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story