सोने से पहले तकिए के नीचे रखकर सोएं ये चीजें, जाग जाएगी सोई हुई किस्मत

Ritika
Aug 13, 2023

कई बार परेशानियां

कई बार परेशानियां हमें इतना अधिक घेर लेती है कि समझ नहीं आता है कि इन से कैसे निकला जाएं.

चैन की नींद

इंसान को इतनी परेशान वाली लाइफ से चैन की नींद चाहिए होती है अगर वो भी ना मिले तो मूड खराब रहता है.

वास्तु के अनुसार

वास्तु के अनुसार अगर आप सोते समय तकिए के नीचे कुछ चीजों को रखकर सोते हैं तो आपकी किस्मत खिल उठती है.

मोर पंख

मोर पंख को सबसे शुभ माना जाता है इसे सोते समय आप तकिए के नीचें रखकर सोएं सारी परेशानियां दूर हो जाती है.

लहसुन की कली

लहसुन की कली को भी आप तकिए के नीचें लगाकर सोते हैं कि बूरी चीजें पास नहीं आती है.

हल्दी की गांठ

सोते समय आप हल्दी की गांठ भी रखकर सो सकते हो इससे नौकरी पाने में आसनी होगी.

एक रुपए का सिक्का

एक रुपए का सिक्का भी आपकी सोई हुई किस्मत को जगा देता है इससे पैंसो की परेशानी दूर होती है.

सौंफ

सौंफ को भी आप अपनी तकिए के नीचें रखकर सोएं इससे राहू दूर हो जाता है.

चाकू या लोहे

तकिए के नीचें चाकू या लोहे की कोई चीज रख लें ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी दूर चली जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story