घर की इस दिशा में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए शीशा, वरना होंगे बुरे परिणाम!

Ritika
Jun 30, 2023

चीजों का परिणाम

वास्तु शास्त्र के मुताबित कई ऐसे चीजें होती हैं जो नहीं होनी चाहिए कुछ चीजों का परिणाम काफी बूरा होता है.

गलत जगह पर शीशा

घर पर गलत जगह पर शीशा लगाने से आपको कई तरह के गलत परिणाम झेलने पढ़ सकते हैं.

गोल आईना

वास्तु शास्त्र के मुताबित घर में गोल आईना लगाना अशुभ माना जाता है. आपको हमेशा आयताकार या वर्गाकार आइना लगाना चाहिए.

इस दीवार में नहीं लगाना चाहिए

आईना को घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा और आग्नेय कोण की दीवार में नहीं लगाना चाहिए.

घर में सुख

अगर आप सही दिशा में शीशो को लगाते हैं तो आपके घर में सुख बना रहता है.

दक्षिण या पश्चिम दिशा

घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में शीशे लगाने से घर पर झगड़े और मनमुटाव होने की संभावना होती है.

घर से बाहर फेंक

टूटे हुए शीशे को घर से बाहर फेंक देना चाहिए ये भी आपके लिए मुसीबत बन सकती है.

शीशा टूटेने पर तुरंत फेंक दें

शीशा टूटेने पर उसको तुरंत फेंक दें या उसमें अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए.

चेहरे को शीशे

अपने चेहरे को शीशे में हमेशा साफ करके ही देखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story